UP Politics : अखिलेश यादव का करारा तंज, बोले… ‘यूट्यूब का विज्ञापन हैं केशव प्रसाद मौर्य’

Akhilesh to Keshav prasad
Share

Akhilesh to Keshav prasad : अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य पर करारा तंज कसा है. उन्होंने केशव प्रसाद को यूट्यूब या टीवी पर खाली समय में आने वाला विज्ञापन बताया. अखिलेश ने कहा जब भी सीएम या बीजेपी को खाली स्थान भरना होता है तो खाली बैठे उन जैसे खाली लोगों को लाया जाता है. सपा मुखिया हरदोई एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.

‘ये खाली बैठे हुए लोग’

हरदोई पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘हिन्दी ख़बर’ से खास बातचीत की. इस दौरान जब उनके पूछा गया केशव प्रसाद मौर्या ने ‘27 के सत्ताधीश’ नारे को लेकर सपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 47 तक ये सत्ता में नहीं आएंगे. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि ये ‘जो आप लोग कभी-कभी यूट्यूब देखते होंगे या कभी-कभी टीवी पर आप कार्यक्रम देखते हो, खाली समय पर विज्ञापन आता है. ये भारतीय जनता पार्टी के सीएम के विज्ञापन हैं. जब उन्हें कोई खाली स्थान भरना होता है तो ये जो खाली बैठे हुए लोग हैं उन्हें आगे कर देते हैं. इन पर कोई काम नहीं हैं. किस विभाग के मंत्री हैं ये?, किसी विभाग में काम किया हो तो बताओ…

‘सभी नौ सीट पर चुनाव जीतेगी सपा’

वहीं उपचुनाव के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सभी नौ सीट जीत रही है. मिल्कीपुर विधानसभा में चुनाव कराने से बीजेपी डर गई है. सीएम योगी के दौरे के बाद वहां किए गए बीजेपी के इंटरनल सर्वे में बीजेपी की हार सामने आ रही थी. इसलिए वहां चुनाव नहीं करवाया गया है.

दीपावली की शुभकामनाएं दीं

वहीं उन्होंने दीपावली के त्योहार पर देशवासियों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा समाज मिलजुलकर रहे. हम सब एक दूसरे का सम्मान करें. यहीं खुशियां हमारे देश में आएं.

‘लखनऊ-हरदोई मार्ग बन जाता तो बढ़ता कारोबार’

लखनऊ से लेकर हरदोई तक के रास्ते के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि यह फोरलेन सड़क थी जो सपा सरकार में बनना शुरू हुई थी. बीजेपी की केंद्र में दस साल की सरकार जो कि फिर से सत्ता में है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दो बार की सरकार लेकिन यह सड़क अभी तक नहीं बनीं. इसमें जो देर हो गई है उसी कारण यहां का कारोबार भी प्रभावित हुआ है. यह सड़क बनती तो कारोबार बढ़ता और सफर सुरक्षित होता.

‘जहां गंगा का नाम आता, वहीं ये लोग बोलते झूठ’

उन्होंने कहा… अब कहा जा रहा है कि जैसे ही कुंभ शुरू होगा गंगा एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएगा. यह बीजेपी के वही लोग हैं जिन्होंने मां गंगा की सफाई के नाम पर झूठ बोला… जहां गंगा का नाम आ जाता है वहीं ये लोग झूठ बोल देते हैं.

‘हर्षवर्धन की प्रतिमा को हटाया’

उन्होंने कहा कि कुंभ की जिसने शुरूआत की, महादानी हर्षवर्धन उनकी प्रतिमा भी इन लोगों ने हटा दी. इन लोगों ने यह अपमान इसलिए किया क्योंकि कन्नौज से इनकी बड़ी हार हुई. जनता अब इन्हें अगले चुनाव में हराने के लिए तैयार है.

‘एनकाउंटर से बचेंगे तो थाने में मार दिए जाएंगे’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके से हत्याएं और एनकाउंटर हो रहे हैं वो गलत है. ये इन काउंटर बैलेंस नहीं होते. अगर यादव को मारा है तो क्षत्रिय को मारकर एनकाउंटर बैलेंस करते हैं. एनकाउंटर बैलेंस नहीं होते. अभी त्योहार के दिन जौनपुर में एक बेटे की गर्दन काट दी गई. यह प्रशासन की नाकामी है. यह सरकार किसी का भी एनकाउंटर कर सकती है. लोग एनकाउंटर से बचे तो थाने में मार दिए जाएंगे. थाने अत्याचार गृह बन गए हैं. मोहित पांडेय को इन्होंने थाने में मार दिया.

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ अब तक का सबसे खराब नारा : अखिलेश

वहीं बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर अखिलेश ने कहा कि यह भारत के इतिहास और लोकतंत्र के इतिहास का सबसे खराब नारा है. उन्होंने कहा कि पीडीए के सपा से जुड़ाव से ये लोग घबराए हुए हैं. हम इन्हें चुनाव में हराएंगे. बीजेपी ढलान पर है और पीडीए उठान पर है. वहीं करहल से अखिलेश के बहनोई को टिकट देने पर अखिलेश ने कहा कि जो बीजेपी परिवारवाद पर कमेंट करती थी. अब रिश्तेदारीवाद में आ गए हैं.

रिपोर्टः नसीम खान, संवाददाता, हरदोई, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें :  ‘काटना है तो फन निकाल लो…बाद में फन मत निकालना क्योंकि…’, भारी पड़ गया ओवर कॉन्फिडेंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *