‘काटना है तो फन निकाल लो…बाद में फन मत निकालना क्योंकि…’, भारी पड़ गया ओवर कॉन्फिडेंस
Death due to Snake bite : एक कहावत आपने भी सुनी होगी की तैराक अक्सर पानी में डूब जाते हैं. मतलब यह कि जिस काम में आप हुनरमंद हैं और उसमें यदि आप अतिआत्मविश्वास के चलते लापरवाही करें तो वो आप पर भारी पड़ सकती है. ऐसा ही एक हादसा झांसी जिले के संतोष (35) के साथ हुआ. जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर संतोष सांप के काटने से ही अपनी जान गंवा बैठा. गलती इतनी कि वह सांप से बेपरवाह होकर खेल रहा था. सांप के काटने के बाद भी उसने यह नहीं सोचा कि फौरन इलाज लिया जाए बल्कि वो उसके साथ खेलता रहा और सांप से कहा कि काटना हो तो और काट लो क्योंकि बाद में….
घटना जिले के मऊरानीपुर लहचूरा थाना क्षेत्र के सैपुरा गांव की है. यहां का रहने वाला संतोष अक्सर जहरीले सांपो का रेस्क्यू करता. इसी क्रम में एक घर में जब सांप निकला तो संतोष को बुलाया गया. संतोष ने सांप पकड़ा और उसे डिब्बे में बंदकर अपने साथ ले गया.
इसके बाद उनके एक मंदिर में पहुंचकर सांप को डिब्बे से बाहर निकाला और उससे खेलना शुरू कर दिया. एक महिला ने उससे पूछा कि आपको डर नहीं लगता. तो उसने कहा डर लगता तो सांप पकड़ते ही क्यों. इसी खेल के दौरान अचानक सांप ने उसे डस लिया. इसके बाद भी संतोष नहीं माना. उसके साथ खेलता रहा. सांप से बोलने लगा… काटना हो तो फन निकाल लो, बाद में फन मत निकालना, क्योंकि बाद में तुम इस लायक नहीं रह जाओगे. इसके कुछ देर बाद अचानक संतोष बेहोश हो गया. दरअसल सांप का जहर उसके शरीर में फैल चुका था. आनन फानन में संतोष को अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सांपों के साथ खेल खेलना कई बार इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, जैसा कि हाल ही में यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर में हुआ। यहां एक सपेरे, संतोष (35), ने सांप पकड़ने के दौरान खुद को गंभीर खतरे में डाल लिया। जानकारी के अनुसार, संतोष ने एक जहरीले सांप को पकड़कर उसे मंदिर ले जाने का निर्णय लिया। वहां, उसने सांप को डिब्बे से बाहर निकालकर उसके साथ खेलना शुरू कर दिया।
जब एक महिला ने उससे पूछा कि क्या उसे सांप से डर नहीं लगता, तो संतोष ने साहसिकता से कहा कि अगर डर लगता, तो वह सांप को पकड़ता ही क्यों। खेल के दौरान सांप ने उसे काट लिया, लेकिन संतोष ने फिर भी सांप को छेड़ना जारी रखा। उसने सांप को चेतावनी दी कि उसे काटने का मौका मिला है, लेकिन जहर उसके शरीर में फैलते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। गांव वालों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दी दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप