Advertisement

250 ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस को बुला बैठे ‘जनाब’, पूछा… कौन सी दारू पिए हो?,  बोले… वही ठेके वाली शराब

Viral video of Hardoi
Share
Advertisement

Viral video of Hardoi : हरदोई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे एक युवक ने ऐसा काम किया कि पुलिस भी अपना माथा पीटने लगी. फिलहाल अब मामले का वीडियो इलाके और आसपास तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी जानिए कि आखिर ये मजेदार मामला क्या है.

Advertisement

पुलिस को बुलाने पर अड़ा रहा

घटना हरदोई के मन्ना परवा मोहल्ले की बताई जा रही है. यहां एक युवक ने पुलिस को फोन किया और कहा कि मेरे घर से आलू चोरी हो गए हैं. पता लगाना है कि किसने चुराए हैं. वो पुलिस को बुलाने पर अड़ा रहा.

वीडियो भी सामने आया

इसके बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस के पीछे पड़ गया कि आरोपी को पकड़ा जाए. वहीं युवक का एक वीडियो सामने आ रहा है. इसमें युवक अपना, अपने पिता का नाम बताता है. इसके बाद वो अपना पता बताता है.

घर से चोरी हुए थे आलू

घटना के बारे में पूछने पर युवक कहता है कि शिकायत यह है कि मेरे घर से आलू चोरी हो गए हैं. मैं उन्हें लेकर आया था. सोचा था सब्जी बनाऊंगा. लेकिन वो चोरी हो गए. युवक से पूछा जाता है कि आलू कितने किलोग्राम थे. इस पर पहले वो कहता है कि कितने भी हों उससे क्या. फिर से पूछने पर कहता है कि होंगे यही कोई 250-300 ग्राम.

शराब पीने की बात भी स्वीकार की

युवक कहता है कि घर से आलू चोरी हुए हैं. यही पता लगाना है कि किसने आलू चोरी किए. युवक से पूछा जाता है कि क्या आपने शराब पी रखी है और कौन सी. इस पर युवक कहता है कि एक पव्वा पिया है यही ठेके वाला. मेहनत मजदूरी करता हूं. कमाता और खाता पीता हूं.

यह भी पढ़ें : जिंदगी ‘जहर’ थी तो उसे मौत बेहतर लगी… मासूम बेटे के साथ युवक ने की खुदकुशी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *