दिल्ली में आज से पटाखों पर बैन, दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध

Ban on Firecrackers
Share

Ban on Firecrackers :  दिल्ली में आज से एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. इस बात की जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी. उन्होंने इस निर्णय में जनता से भी सहयोग की अपील की है.

उत्पादन, भंडारण और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तापमान अब तेजी से कम होगा और जैसे-जैसे तापमान नीचे जाएगा, वायुमंडल में सस्पेंडेड पार्टिकल नीचे जाएंगे. ऐसे में हमारा एकमात्र हथियार प्रदूषण के स्रोतों में कटौती करना है. हम मौसम को नहीं बदल सकते लेकिन हम स्रोत को सीमित कर सकते हैं. आज से 1 जनवरी तक हमने पटाखों के उत्पादन, भंडारण और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

सात अक्टूबर से शुरु हुआ एंटी डस्ट कैंपेन

बता दें कि बीते सात अक्टूबर से दिल्ली में दिल्ली सरकार की ओर से एंटी डस्ट कैंपन की शुरूआत की गई थी. आज से इस अभियान को और तेज किया गया है. इसके लिए 523 टीमें जमीनी स्तर पर लगी हुई हैं. दिल्ली में लोगों को प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह सक्रिय है. सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान भी इसके लिए जारी किया है.

दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध

एक महीने से दिल्ली में एंटी डस्ट पॉल्यूशन कैंपेन भी चलाया जा रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि दिल्ली में आज से पटाखे बैन रहेंगे. यह प्रतिबंध एक जनवरी 2025 तक लगाया गया है. उन्होंने दिल्ली वालों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि पटाखों का इस्तेमाल न करें. उनका कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सभी कारगर उपायों पर विचार किया जा रहा है. वहीं गोपाल राय ने बताया कि हमने केंद्र और पंजाब सरकार से भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए सहयोग मांगा है. सभी के सहयोग के प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 65,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी और उसके साथी को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप