Bahraich Violence : बहराइच में उपद्रवियों पर पाना था काबू, एसटीएफ चीफ हाथ में पिस्टल लेकर उतरे

Share

Bahraich Violence : बहराइच में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में एसटीएफ चीफ ने मोर्चा संभाला है। भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। इसके साथ ही एसटीएफ चीफ अभिताभ यश का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसटीएफ चीफ हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल एसटीए चीफ अभिताभ यश बहराइच में हिंसा रोकने के लिए पहुंचे।

इस दौरान एसटीएफ चीफ हाथ में पिस्टल लिए थे। भीड़ को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वह भीड़ के पीछे दौड़ रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन को लेकर हिंसा हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। भीड़ हाथ में लाठी डंडे लेकर निकली और तोड़फोड़ शुरू हो गई। कई दुकानों में आगजनी हुई। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक उतर आए, वहीं एसटीएस चीफ अलग अंदाज में दिखाई दिए। वह हाथ में पिस्तल लेकर उपद्रवियों को दौड़ाने लगे। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि जब यात्रा निकल रही थी। तो दो समुदाय आमने – सामने हो गए। डीजे बजाने को लेकर बवाल शुरू हुआ था। कुछ ही देर में दोनों समुदायों में झड़प शुरू हो गई। छतों से पथराव होने लगा। फायरिंग भी शुरू हो गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति की राम गोपाल मिश्रा के नाम के पहचान हुई है। इस दौरान तोड़ फोड़ और आगजनी हुई। सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं।

Bihar : विजयदशमी के झंडा जुलूस में शामिल हाथी बेकाबू, एक किसान की गर्दन तोड़ी, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप