
बागपत: बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस की (Baghpat Accident) चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। राष्ट्रीय वंदना चौक पर महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थी। तभी पीछे से आई बस ने उसको कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला के शव को उठाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बस की चपेट में आने से महिला की मौत
दरअसल महिला का नाम मीनू बताया जा रहा जो शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीदबाद की रहने वाली थी। मीनू बागपत में ब्यूटीशियन (Baghpat Accident) का काम सीख रही थी। जो आज गांव से ब्यूटी पार्लर जा रही थी तभी रास्ते में रोडवेज बस ने उसको रौंद दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन ने बताया कि महिला बागपत में ब्यूटी पार्लर मे ब्यूटीशियन का काम सीख रही थी। आज जब वह घर से आ रही थी तो उसके साथ हादसा हो गया। ये दर्द नाक हादसा सीसी टीवी में कैद हो गया।
हादसा हुआ CCTV में कैद
बताया जा रहा है कि महिला रास्ते से पैदल ही जा रही थी। उसके बावजूद भी एक अनियंत्रित बस ने महिला को कुचल दिया। बताते चलें कि सड़क हादसे यूपी में लगातार देखने को मिल रहे है। बीते बुधवार को यूपी सीएम ने सड़क हादसों को लेकर ही सख्त रुख अपनाया है। उन्होनें अधिकारियों को सड़क हादसों के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि यूपी में लोग कोरोना महामारी से तो बच गए लेकिन सड़क हादसों में मारे गए। सड़क/ओवरब्रिज स्टंट करने की जगह नहीं है। ऐसी अराजकता पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। हेलमेट/सीटबेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य रूप से कड़ाई के साथ लागू किया जाए।
Read Also:- UP में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर CM योगी सख्त, कहा- कमर तोड़ू न बनाएं स्पीड ब्रेकर