बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान हादसा, मंच टूटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल

Baghpat News

Baghpat News

Share

Baghpat News : बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान हादसा हो गया है। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत में मंगलवार को जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच टूटने से हादसा हो गया है। बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान कार्यक्रम में लगा स्टेज टूटने से करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायल होने वालों में महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रद्धालु लड्डू चढ़ा रहे थे

इस हादसे के दौरान मान सतंभ पर श्रद्धालु लड्डू चढ़ा रहे थे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां कई बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय और एडिशनल एसपी भी पुलिस बस के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।

श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो गई

मिली जानकारी के मुताबिक यहां आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो गई। तभी यह हादसा हुआ है। हालांकि अभी तक इस हादसे की वजह की कोई पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। यह कार्यक्रम बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज के मैदान में चल रहा था।

उपचार देकर घर पहुंचाया गया

इस हादसे के बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक की सूचना के मुताबिक इस घटना में बीस से 25 लोग घायल हुए हैं। दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में UCC लागू, पोर्टल पर भी हुआ लॉन्च, सीएम धामी ने कहा- यह एक ऐतिहासिक कदम है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप