Badlapur : महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न, लोगों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

Share

Badlapur : महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। लोगों में गुस्सा है जिसकी वजह से हजारों की संख्या में लोगों ने स्टेशन को जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि कार्रवाई में देरी हुई है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सरकार ने तीन पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।

इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने ठाणे के पुलिस आयुक्त से बात की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने मामले को तेजी से निपटाने और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज करने को कहा है।

सख्त से सख्त कार्रवाई करें : उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बदलापुर ही नहीं, देश में कहीं भी ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। हम शक्ति विधेयक पारित करने जा रहे थे, लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई। जिन लोगों ने हमारी सरकार गिराई और अब सत्ता में हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे शक्ति विधेयक पारित करें और सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मुझे पता चला है कि जिस स्कूल में यह घटना हुई है, वह भाजपा के लोगों का है। लेकिन मैं इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहता, इसलिए जो भी दोषी हैं, चाहे वह भाजपा कार्यकर्ता हो या कोई और, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Jual Oram: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती, तीन दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप