MG Gloster facelift: कार लवर्स की बढ़ी धड़कने, जल्द होगी MG की नई SUV लॉन्च, जानें कीमत

MG Gloster facelift launching in india
आप सभी को मार्केट में Toyota Fortuner के क्रेज के बारें में पता होगा। इस कार को टक्कर देने के लिए इस समय मार्केट में MG मोटोर्स की Gloster मौजूद है। अब इसी कार का अपडेट वर्जन लेकर के कंपनी ने मार्केट में दस्तक दी है। इस से TOYOTA कंपनी की टेंशन बढ़ने वाली है। आइए विस्तार से आपको MG Gloster facelift के अपडेटेड वर्जन के बारे में बताते हैं।
लंबे समय के बाद आया नया वर्जन
कंपनी ने साल 2020 में इस कार के वर्जन को पेश किया था। अब 3 साल बाद जाकर इसका नया वर्जन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कंपनी ने कर ली है। वहीं फिलहाल अभी इस कार के कीमत से लेकर अन्य जानकारियों को कंपनी ने आधिकारीक तौर पर साझा नहीं किया है। बात करें पिछले मॉडल के कीमत की तो बता दें कि इच्छुक ग्राहक इस कार के पिछले मॉडल को 38.80 लाख की शुरुआती कीमत में खरीदी कर सकते है।
वायरल हो रही है तस्वीरें
सोशल मीडिया पर इस समय से इस अपडेटेड वर्जन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार नए लुक्स में होगी, इसकी ग्रिल और लाइट पहले से अधिक मस्कुलर और शॉर्प एज दी जाएंगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ही इस कार को भारतीय बाजार में 2024 के मध्य में लाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी कार के अडेटेड वर्जन की खरीदी करने की सोच रहे थे तो आपको कुछ समय का इंतजार और करना होगा।
MG Gloster specifications in hindi
- MG Gloster facelift में नया बंपर और टेललाइट मिलने की जानकारी सामने आई है।
- नए स्टाइल के रूफ स्पॉइलर से लैस
- इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, साइड स्टेप्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील और वॉशर के साथ रियर वाइपर पेश किया जाने वाला है।
- डुअल एग्जॉस्ट टिप
- डोर-माउंटेड ओआरवीएम जैसे कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं।
- कंपनी ने इस कार को मार्केट में एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
- LED लाइट देखने को मिलने वाली है।
- कार में अलॉय व्हील के साथ एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर
- ADAS और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election मतगणना से पहले ‘देव-दर्शन’ करने निकली वसुंधरा राजे, नतीजों से पहले किया भगवान को याद
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar