Driverless Cars in India: भारत में नहीं चल सकती ड्राइवरलेस कार! इन कारणों से नहीं मिली परमिशन

Driverless Cars in India
बिना ड्राइवर(Driverless Cars in India) के कार के चलन पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लिया है। गडकरी ने कहा है कि भारत में ड्राइवरलेस कारें नहीं आएंगी। इसके पीछे उन्होनें खतरा बताया है। इस संबंध में उनकी ओर से कहा गया है कि यदी भारत में बिना ड्राइवरलेस कार को लाया जाता है इससे नौकरी जाने का खतरा बन सकता है। इसी संबंध में उन्होनें कहा कि मैं कभी भी ड्राइवरलेस कारों को भारत में आने की इजाजत नहीं दूंगा क्योंकि इससे कई ड्राइवरों की नौकरियां चली जाएंगी।” यह बात उन्होनें उस समय की जब वह आईआईएम नागपुर में जीरो माइल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
टेस्ला के भारत में स्वागत पर क्या बोले परिवहन मंत्री
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी बात में आगे कहा कि अमेरिका में भी कहा था कि मैं भारत में बिना ड्राइवर वाली कारें नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि, हमारे देश में बहुत से लोगों को ड्राइवर के तौर पर नौकरियां मिलती हैं। ड्राइवरलेस कारें आने से 70-80 लाख लोगों की नौकरियां चली जाएंगी। इसके पहले भी गडकरी भारत में ड्राइरलेस कारों के नहीं आने की बात कर चुके हैं।
ड्राइवरलेस कार पर हो रही चर्चा
भारत समेत कई देशों में इस समय ड्राइवरलेस कारों को लेकर चर्चा की जा रही है। कई कंपनियों द्वारा ऐसी कारों को लाने का निर्णय लिया जा चुका है। इसे लेकर कई जानकारियां भी सामने आती हैं। जिनमें यह कहा जाता है ऐसी कारों से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। वहीं आधुनिक कारों की भी मांग इस समय काफी तेजी से बढ़ रही है। इसे सुरक्षा के लिहाज से काफी कारगर माना जा रहा है।
भारत में चुनौतियों का करना पड़ सकता है सामना
बता दें कि भारत में ऐसी कारों का आना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकी ऐसी कार खुद को नियंत्रित करने में सक्षम होती हैं। जिसको देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में ऐसी कारो का आना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar