ट्रक और टैक्सी ड्राइवर्स के लिए जल्द आएगी नई योजना, Bharat Global Expo में PM मोदी ने किया ऐलान

Bharat Global Expo
मोदी सरकार भारत देश के सभी ट्रक ड्राइवर्स के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Global Expo) को संबोधित करने के दौरान दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस नई योजना के तहत इसके तहत देशभर के नेशनल हाइवे के किनार 1000 विश्राम गृह बनाएं जाने वाले हैं।
ट्रक और टैक्सी ड्राइवर्स को मिलेगी राहत
पीएम मोदी द्वारा लाई जा रही इस योजना के तहत ट्रक ड्राइवर्स और टैक्सी ड्राइवर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम ने कहा कि ट्रक और टैक्सी ड्राइवर अपनी सोशल और इकोनॉमिक सिस्टम का काफी अहम हिस्सा है। ये ड्राइवर्स कई बार घंटों तक ट्रक चलाते रहते हैं। पीएम ने कहा कि ऐसे में ट्रक ड्राइवर्स और ट्रक ड्राइवर्स आराम भी नहीं कर पाते हैं।
नई योजना पर काम करना किया शुरु
ट्रक और टैक्सी चालकों की इसी समस्या का हल निकालने के लिए भाजपा सरकार द्वारा इस नई योजना पर काम करना शुरु कर दिया हगया है। मिली जानकारी के अनुसार इस नई योजना के तहत सभी नेशनल हाइवे के किनारे आधुनिक बिल्डिंग तैयार की जाएगी। यहां ड्राइवर्स विश्राम कर करेंगे।
विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा भारत
अपने भाषण में पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत तेजी से 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि मोबिलिटी सेक्टर का बड़ा योगदान है।पहले कार्यकाल में सरकार वैश्विक स्तर की मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। जिसपर पीएम ने कहा कि बैटरी और ईवी पर विस्तार से चर्चा की गई थी। दूसरे कार्यकाल में तेज प्रगति देख रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि…।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप