Biharक्राइम

गैंगरेप के घटिया इरादे से नर्सिंग होम में बुलाया, नर्स ने डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड चलाया

Attempt of Gang Rape :  बिहार में इस दिनों एक नर्स की हर कोई तारीफ कर रहा है. मामला समस्तीपुर जिले से जुड़ा हुआ है. यहां अपनी अस्मत बचाने के लिए नर्स ने जो किया वो अब तारीफ का विषय बन गया है. दरअसल नर्स ने गैंगरेप की कोशिश करने पर एक डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट दिया और वहां से भाग निकली. किसी तरह उसने सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

मुसरीघरारी थाना इलाके का मामला

मामला जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके के गंगापुर पंचायत का बताया जा रहा है.यहां तेलियापोखर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम है. बताया गया कि यहां काम करने वाले एक डॉक्टर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बुधवार रात एक नर्स से गैंगरेप की साजिश रची. डॉक्टर ने इमरजेंसी के बहाने से नर्स को रात में नर्सिंग होम बुलाया. नर्स भी जरूरी काम समझ नर्सिंग होम पहुंच गई. आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर और उसके दो साथियों ने नर्स से गैंगरेप की कोशिश की.

विरोध करने पर की थी नर्स की पिटाई

आरोप है कि नर्स ने जब विरोध किया तो तीनों ने नर्स की पिटाई की. इसी दौरान नर्स के हाथ पास में रखा एक ब्लेड आ गया. नर्स ने खुद को बचाने के लिए डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मार दिया. इससे डॉक्टर चीख पड़ा लेकिन उसने अपने दोनों साथियों से नर्स को पकड़ने के लिए कहा, क्योंकि उसे डर था कि उनकी पोल न खुल जाए.

किसी तरह जान बचाकर भागी

इस दौरान नर्स भी किसी तरह वहां से भाग निकली. डॉक्टर के साथी भी नर्स के पीछे उसे पकड़ने को दौड़े. खुद को बचाने के लिए पीड़िता ज्वार के खेत में जा छिपी. इसके बाद पुलिस को किसी तरह सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर्स को खेत से बाहर निकाला. इसके बाद नर्स ने आपबीती पुलिस को सुनाई.

नर्सिंगहोम के सीसीटीवी कर दिए गए थे बंद

मामले में एसएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जांच में पाया गया कि घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे. इससे पता लगता है कि साजिश को अंजाम देने के प्लान पहले ही बना लिया गया था. अस्पताल से खून से सने कपड़े, शराब की बोतल और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस घटना में आरोपी डॉक्टर और दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना में प्रयुक्त ब्लेड भी बरामद

बताया गया कि घटना में प्रयुक्त हुआ ब्लेड भी बरामद कर लिया गया है. इस घटना के बारे में जो भी सुन रहा है वह नर्स के हौसले की तारीफ कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : कसडोल में चार लोगों की निर्मम हत्या, खून से लथपथ शव देख कांप गई लोगों की रूह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button