Chhattisgarh : कसडोल में चार लोगों की निर्मम हत्या, खून से लथपथ शव देख कांप गई लोगों की रूह

Chhattisgarh News

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के विकासखंड कसडोल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्यारे ने इतने भीभत्स तरीके से इस घटना को अंजाम दिया कि शव को देखने पहुंचे लोगों की रूह कांप गई. खून से लथपथ पड़े शवों को देखकर लग रहा था कि यह हत्या कुल्हाड़ी के बार से की गई है. घटना के संबंध में पुलिस जांच करने में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या टोनही के शक में की गई है.

एक ही परिवार के थे चारों लोग

मामला विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद का है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मृतकों में दो बहन एक भाई और एक बच्चा शामिल है. प्रथम दृष्टया पुलिस के मुताबिक आरोपियों के टोनही का संदेह होने पर हत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतकों की पहचान चेतराम, जमुना बाई केवट, यशोदा बाई केवट और जमुना के बच्चे के रूप में हुई है.

तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

पुलिस ने इस संबंध में रामनाथ पाटले, दीपक पाटले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल FSL की टीम बलौदाबाजार से पहुंच कर मामले की जांच में जुट चुकी है.

क्या है टोनही

दरअसल कुछ लोगों का अंधविश्वास है कि हरेली अर्थात् श्रावण कृष्ण अमावस्या की रात्रि को मंत्र सिद्ध करने के बाद औरतें टोनही बनती हैं। इसके बाद यह महिलाएं लोगों को जादू-टोना कर नुकसान पहुंचाती हैं. पुलिस को संदेह है कि इसी के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

रिपोर्ट : दुर्गा प्रसाद सेन, संवाददाता, बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें : तेजस्वी के बयान पर भड़के जेडीयू नेता अशोक चौधरी, बोले… ‘हिम्मत है तो वीडियो जारी करें’, जीतनराम मांझी ने भी दी नसीहत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *