तेजस्वी के बयान पर भड़के जेडीयू नेता अशोक चौधरी, बोले… ‘हिम्मत है तो वीडियो जारी करें’, जीतनराम मांझी ने भी दी नसीहत
Bihar Politics : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान के बाद जेडीयू और सहयोगी दलों ने उन पर करारा प्रहार किया है. जेडीयू नेता और बिहार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने उन्हें वीडियो जारी करने की चुनौती दे दी. तो वहीं सांसद जीतन राम मांझी ने उन्हें नसीहत दी कि वो दिन में सपने न देखें.
‘तेजस्वी जो ख्वाब देख रहे हैं वह पूरा नहीं होगा’
जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर निशाना साधा और कहा तेजस्वी जो ख्वाब देख रहे हैं वह पूरा नहीं होगा. नीतीश कुमार उनके साथ आए थे इसलिए उनकी पार्टी जिंदा हो गई. अब आगे नीतीश कुमार उनके साथ नहीं हैं. वो सपना न देखें.
‘डॉक्टरों को ममता भजन बनर्जी से बात करनी चाहिए’
वही अनंत सिंह के सवाल पर कहा कि जब वह आरजेडी के साथ थे, उनको टिकट दिया तब वह अपराधी नजर नहीं आए, वहीं बंगाल के मुद्दे पर कहा कि डॉक्टरों को ममता भजन बनर्जी से बात करनी चाहिए.
‘पहले तेजस्वी यादव अपनी छवि देखें’
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों कहा था कि नीतीश कुमार हमारे पास गिड़गिड़ाने आए थे इसलिए हमने उनको दूसरी बार साथ में लाया था. जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो वह वीडियो जनता के बीच में जारी कर दिखाएं. खाली बोल देने से नहीं होता है. नीतीश कुमार जी की छवि पर सवाल उठने से पहले तेजस्वी यादव अपनी छवि देखें.
वही बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस प्रकार डॉक्टर को बुलाया और उसके बाद डॉक्टर नहीं पहुंचे तो उन्होंने कहा था कि अगर हमारे कार्य से असहमति है तो हम इस्तीफा दे सकते हैं जिसको लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि एक बार जाकर डॉक्टर्स को मुख्यमंत्री की बात सुनना चाहिए. मुख्यमंत्री का अधिकार होता है कि पहले जनता को समझाएं फिर उसके बाद कोई बड़ा निर्णय ले.
दिन में सपने देख रहे तेजस्वी : जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि तेजस्वी केवल “दिन में सपने देख रहे हैं,” और बिजली फ्री करने की योजना की भी उन्होंने आलोचना की।
दी शराब बंदी नीति की समीक्षा करने की सलाह
मांझी ने शराब बंदी के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार को सलाह दी कि वे इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि शराब बंदी के कारण गरीब लोग परेशान हो रहे हैं और तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। मांझी ने यह भी आरोप लगाया कि सफेदपोश लोग रात में शराब पीते हैं और पकड़े नहीं जाते।
‘राहुल गांधी के खिलाफ करें कार्रवाई’
राहुल गांधी पर भी मांझी ने तीखा हमला किया। उन्होंने राहुल गांधी को देशद्रोही बताया और कहा कि वे देश की अच्छाइयों को बाहर नहीं बताकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। मांझी ने यह भी मांग की कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ममता बनर्जी को भी मांझी ने निशाना बनाया, आरोप लगाते हुए कि वे सत्ता के लिए नाटक कर रही हैं और उन्हें दो महीने पहले इस्तीफा देना चाहिए था।
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : मंदिर में चोरी : हाथ जोड़कर भोलेनाथ से मांगी क्षमा फिर उठा लिया तांबे का नाग और हो गया चंपत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप