बड़ी ख़बर

Assembly elections : जम्मू – कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान, फारूक अब्दुला बोले – ‘अन्य पार्टियां भी हमारे साथ हैं’

Assembly elections : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दो चरणों में चुनाव होंगे। ऐसे में राजनीतिक दल दूसरे दलों के साथ गठबंधन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है। फारूक अब्दुला ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन तय हो गया है और आज शाम तक उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी।

फारूक अब्दुला ने कहा कि हमारा साझा कार्यक्रम विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना है. हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. सबसे पहले चुनाव जीतना है. मेरा दिल आज बहुत खुश है। यह गठबंधन 90 सीटों के लिए हुआ है. बीते 10 वर्षों में यहां की जनता के ने काफी कुछ झेला है. और अन्य पार्टियां भी हमारे साथ हैं। गठबंधन तय हो गया है और आज शाम तक उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी।

राहुल गांधी ने फारुख अब्दुला से की मुलाकात

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने फारूक अब्दुला से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है, वहीं फारूक अब्दुला ने कहा कि आज शाम तक उम्मीदवारों की घोषणा भी हो जाएगी।

Air India की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद मचा हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button