Assembly Election : EC ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का किया ऐलान, पढ़ें कब होगी वोटिंग

Share

Assembly Election : इलेक्शन कमीशन ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। 18 सितंबर , 25 सितंबर , 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। हरियाणा की बात करें तो एक चरण में चुनाव होगा। हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि कश्मीर में लोकतंत्र की ताकत दिखी। घाटी जम्मू – कश्मीर में 20 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी। लोकसभा चुनाव शांतिपुर्ण तरीके से हुआ।

चुनाव आयोग ने कहा कि भारत ने दुनिया को जो तस्वीर दिखाई उससे दुनिया में मैसेज गया, चमक बहुत दिनों तक दिखाई देती रहेगी. विश्व में कही भी चुनाव हो भारत से तुलनात्मक रूप से याद दिलाती रहेगी. जम्मू कश्मीर चुनाव समीक्षा के लिए हमारी टीम गई थी, लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। सभी लालायित दिखे। लंबी-लंबी लाइनें उम्मीद और जम्हूरियत की तस्वीर बता रही थी कि आवाम बदलाव चाहता है और वह उसका हिस्सा बनना चाहता है।

युवा मतदाताओं की संख्या…

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें से 74 सामान्य हैं और 16 आरक्षित (एसटी-9, एससी-7) हैं। इलेक्शन कमिशन ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया। जम्मू में चुनाव के लिए उत्साह दिखा। करीब 20 लाख युवा मतदाता होंगे।

ये भी पढ़ें : Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी में तीन पुलिस अधिकारियों को वीरता सम्मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप