टीआरपी के लिए यह सब कर रही मीडिया- अशोक चौधरी, जेडीयू

Ashok Choudhary to Media
Ashok Choudhary to Media: पटना में जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया में चल रहे कयास को लेकर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया टीआरपी के लिए कर रही है। हम मज़बूती से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग कहीं नहीं जा रहे हैं। नीतीश कुमार जी हमारी पूंजी हैं। नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसके बारे में बिहार की जनता जानती है।
‘एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर झगड़ा‘
वही नीतीश कुमार से लालू यादव की मुलाक़ात पर कहा कि वे लोग हमारे गठबंधन के अंग हैं। इसलिए मिलना-जुलना चलता रहता है। इसमें कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राममंदिर को लेकर बीजेपी के लोग सार्वजनिक छुट्टी की मांग कर रहे हैं। अगर उनकी सरकार आ जाए तो वह छुट्टी दे देंगे। वही एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि उधर भी सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है। उधर भी झगड़ा है।
‘किसी की मेहरबानी से नहीं बने नीतीश बड़े नेता’
साथ ही अमित शाह के नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी को लेकर कहा कि अमित शाह ने कभी दरवाज़े बंद होने की बात नहीं कही थी। भाई वीरेंद्र के बयान पर कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सीएम और बड़ा नेता बनाया है। किसी की मेहरबानी से वह इतने बड़े नेता नहीं बने हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘नीतीश को पलटने की आदत, इस बार भी पलटे तो हमें परेशानी नहीं’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar