
Arvind Kejriwal: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दी है. कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को सीएम केजरीवाल के लिए सभी जरूरी चिकित्सा परीक्षण करने और उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
19 जून तक न्यायिक याचिका बढ़ी
वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया है. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि 19 जून तक बढ़ा दी है. बुधवार को सीएम केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत याचिका भी हुई खारिज
वहीं दूसरी कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की 7 दिन की अंतरिम जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है. हाल ही में सीएम केजरीवाल ने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए 7 दिन की जमानत मांगी थी. इसी के मद्देनजर, कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Result: अमेठी में प्रचंड जीत के बाद क्या बोले किशोरी लाल शर्मा?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप