अर्शदीप सिंह की बेअसर गेंदबाजी, 200 रन बनाकर भी पंजाब मैच हारा

अर्शदीप सिंह की बेअसर गेंदबाजी, 200 रन बनाकर भी पंजाब मैच हरा

अर्शदीप सिंह की बेअसर गेंदबाजी, 200 रन बनाकर भी पंजाब मैच हरा

Share

जिस अर्शदीप सिंह ने पिछली भिड़ंत में मुंबई के बल्लेबाजों के स्टंप तोड़कर पूरा भौकाल कर दिया था, और सोशल मीडिया पर छाया रहा, क्रिकेट गलियारों में चारो तरफ चर्चा हुई, और उस मैच में टुटे स्टंप के मीम सोशल मीडिया पर छाये रहे । इसबार 3.5 ओवर में 1 विकेट लेकर 66 रन लुटा गए।
मुंबई के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। ईशान ने 41 गेंद पर 75 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका 17वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। अर्शदीप सिंह ने ईशान किशन को आउट कर दिया। किशन 41 गेंद पर 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशान ने ने अंदर की तरफ एंगल के साथ आ रही शॉर्ट बॉल पर पुल को नीचे नहीं रखा। नतीजा डीप मिडविकेट बाउंड्री पर ऋषि धवन ने उनका शानदार कैच लिया। ईशान ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

इन दोनों के अलावा तिलक वर्मा ने अंत में तेजी से रन बनाए और मैच को समाप्त किया। तिलक ने 10 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। टिम डेविड ने 10 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए।
तिलक ने अर्शदीप सिंह के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पुल शॉट के जरिए छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 215 रन का लक्ष्य दिया था। जितनी जल्दी पंजाब अपनी गेंदबाजी में सुधार लाएगी, उतनी उम्मीद बढ़ेगी कि यह टीम प्लेऑफ खेल पाएगी।