वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Appointment Letters
Share

Appointment Letters : युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को 15 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इन नियुक्ति पत्रों को प्राप्त करने वाले युवाओं में आबकारी और कर विभाग के 9 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, 1 क्लर्क (लेखा), 1 क्लर्क, और वित्त विभाग के लोकल ऑडिट विंग के 4 क्लर्क शामिल हैं।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने आबकारी और कर विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए अब तक कुल 436 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए हैं, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करने के प्रति इस सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

वित्त मंत्री ने आबकारी और कर विभाग में अब तक की गई भर्तियों का विवरण देते हुए बताया कि 160 उम्मीदवार आबकारी और कर इंस्पेक्टर, 142 क्लर्क, 39 क्लर्क (लीगल), 25 क्लर्क (अकाउंट), 5 क्लर्क (आई.टी.), 56 स्टेनोटाइपिस्ट और 9 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के रूप में चुने गए हैं।

वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि ये नियुक्तियां न केवल युवाओं के सरकारी नौकरियों प्राप्त करने के सपनों को साकार करेंगी, बल्कि पंजाब सरकार की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि ये पेशेवर युवा राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-वित्त कमिश्नर विकास प्रताप, आबकारी और कर कमिश्नर वरुण रूज़म और आबकारी और कर (प्रशासन) की अतिरिक्त कमिश्नर जीवनजोत कौर भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में 15 अगस्त को इन रास्तों पर आम यातायात रहेगा प्रतिबंधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें