कृषि मंत्री ने लॉन्च की “उन्नत किसान” मोबाइल ऐप, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन मशीनें आसानी से उपलब्ध कराने में होंगी सहायक

Application Launch : पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने राज्य के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनें आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए “उन्नत किसान” मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।
1.30 लाख से अधिक सी.आर.एम. मशीनों की मैपिंग
लघु एवं सीमांत किसानों की सी.आर.एम मशीनों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के संबंध में कृषि मंत्री ने सीएम भगवंत सिंह मान की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस ऐप पर किसानों के लिए 1.30 लाख से अधिक सी.आर.एम. मशीनों की मैपिंग की गई है। इस मोबाइल एप्लिकेशन द्वारा किसान अपने आस-पास उपलब्ध मशीनों को आसानी से बुक कर सकते हैं। मशीन के उपयोग की निगरानी करने और किसानों द्वारा किए गए सभी अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करने के लिए प्रत्येक मशीन को खेती योग्य भूमि के क्षेत्र के अनुसार जियो-टैग किया गया है।
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मशीनों की बुकिंग प्रक्रिया में किसानों की सहायता के लिए 5,000 से अधिक फैसिलिटेटर/नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस ऐप के माध्यम से निजी व्यक्ति, जिनके पास सी.आर.एम मशीनें, और बेलर एग्रीगेटर हैं, इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाकर कृषि उद्देश्यों के लिए अपनी मशीनें दान कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
उन्होंने राज्य के किसानों से पर्यावरण को फसल अवशेष जलाने से होने वाले प्रदूषण से बचाने का आग्रह करते हुए किसानों से इस मोबाइल ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि यह ऐप Google Play https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.unnatkisan और Apple App Store https://apps.apple.com/in/app पर उपलब्ध है। /unnat -kisan/id6451381977 से डाउनलोड किया जा सकता है। इस दौरान कृषि विभाग के विशेष मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, डायरेक्टर कृषि जसवन्त सिंह और विभाग एवं आईटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विंग की टीम भी मौजूद थी।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : धान की खरीद के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह तैयार : अनुराग वर्मा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप