भारतीय जिमनास्ट दीपा ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Announcement of retirement
Share

Announcement of retirement : भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने सन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी. वहीं  अपनी रिटायरमेंट पर जिमनास्ट दीपा करमाकर ने कहा, “…जब मैं 25 साल पीछे जाती हूं, तो मुझे अपने सफर पर गर्व होता है, जो मैंने सिर्फ 5 साल की उम्र में शुरू किया था…पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप गोल्ड से पहले, मैं बहुत खराब दौर से गुजर रही थी…एशियाई चैंपियनशिप में इस उच्च प्रदर्शन के बाद, मैंने संन्यास लेने का फैसला किया.

दीपा इसी साल ही एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनीं. वो रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं. उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में जिमनास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

दीपा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बहुत सोचने के बाद, मैंने ये फैसला ले लिया है, कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं. ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है. जिमनास्टिक्स मेरी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, और मैं हर पल के लिए आभारी हूं.

दीपा ने लिखा, ‘मुझे वो पांच साल की दीपा याद आती है, जिसको बोला था कि उसके फ्लैट फीट की वजह से वो कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती. आज, मुझे अपनी उपलब्धियों को देख कर बहुत गर्व होता है. भारत का विश्व मंच पर प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे खास, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है. आज मुझे दीपा को देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि उसने सपने देखने की हिम्मत रखी. मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि तब तक मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है, लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता. मैं भले ही रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा. मैं चाहती हूं कि इस खेल को कुछ वापसी दे सकून-शायद मेंटर, कोच, मेरे जैसे और बाकी लड़कियों को सपोर्ट करके.’

यह भी पढ़ें : Bihar : दरभंगा में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप