Advertisement

चोरों के निशाने पर थी Anant-Radhika की प्री-वेडिंग सेरेमनी, देखें कैसे फेल हुआ फुलप्रूफ प्लान?

Anant-Radhika's pre-wedding ceremony was the target of thieves, see how the foolproof plan failed?

Anant-Radhika's pre-wedding ceremony was the target of thieves, see how the foolproof plan failed?

Share
Advertisement

Anant Ambani-Radhika Merchant:  मशहूर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी तीन दिन तक चली। 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में देसी-विदेशी मेहमानों ने खूब महफिल सजाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पर चोरों की नजर थी और करोड़ों चुराने का प्लान था।

Advertisement

यह भी पढ़ें-http://*Crew Trailer: जब एयर होस्टेस बनीं तब्बू-कृति-करीना के हाथ लगेंगे गोल्ड बिस्किट्स तो होगा खूब हंगामा! रिलीज हुआ ‘क्रू’ का एंटरटेनिंग ट्रेलर*

Anant Ambani-Radhika Merchant:  शॉकिंग है, लेकिन सच है…

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा… शातिर चोरों के निशाने पर था अंबानी फैमिली का ये फंक्शन, जिसे कड़ी सिक्योरिटी की वजह से चोरों से बचाया जा सका। इवेंट वेन्यू पर कड़ी सिक्योरिटी ने इस इवेंट को बहुत ही शानदार तरह से पूरा होने में मदद की। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है, जो इस इवेंट में रंग में भंग डालने का काम करने वाले थे। वीडियो रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर दिया गया वीडियो शुरू से अंत तक देखना होगा।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *