Amarnath Yatra: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष की यात्रा की तिथि बताई है। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन 15 अप्रैल से होना चाहिए।
मेडिकल टेस्ट पहले से ही शुरू हो गए हैं। Indore सरकारी अस्पतालों में मेडिकल जांच की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण इलाकों में ब्लॉक लेवल पर सुविधा दी गई है। लाखों लोग देश भर से अमरनाथ की यात्रा पर आते हैं। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
15 अप्रैल से नामांकन
15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। सभी जिलों में पहले से ही चिकित्सकों को मेडिकल जांच के लिए नियुक्त किया गया है। इंदौर जिले में करीब 16 चिकित्सकों को ब्लॉक लेवल, जिला अस्पताल, हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक, मांगीलाल चुरिया अस्पताल और पीसी सेठी अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करने का अधिकार दिया गया है। चिह्नित अस्पतालों में अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक भक्तों की भीड़ लग गई है जैसे ही मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मिलते हैं 20 हजार आवेदन
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार महीनों में यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पाने के लिए विभाग को 20,000 से अधिक आवेदन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Election 2024: सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों को दी धमकी, बोलीं- औकात में रहो, BJP का एजेंट मत बनो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप