
Allegation on central Government : पंजाब के प्रवासी भारतीय मामले विभाग के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर पंजाब की मंडियों से जौ की फसल की लिफ्टिंग में जानबूझकर अड़ंगे डालने का आरोप लगाया. कहा कि इसके कारण राज्य की शांति भंग होने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को भी नुकसान हो रहा है।
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि राज्य में धान की फसल की लिफ्टिंग में देरी होना, बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार द्वारा राज्य की कृषि को ध्वस्त करने के लिए रची गई साजिश का परिणाम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, न केवल निर्धारित समय के भीतर फसल की लिफ्टिंग सुनिश्चित करने में विफल रही है, बल्कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने में भी नाकाम रही है, जिसके कारण किसान संकट में घिरे हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्थिति में सुधार के लिए लगातार उठाए जा रहे कदमों के बावजूद केंद्र राजनीतिक लाभ उठाने की निम्न स्तर की राजनीति कर रहा है, जो कि सरासर दुर्भाग्यपूर्ण है।
धालीवाल ने कहा कि वह इस गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर बेहद हैरान हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे के हल के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की ताकि जल्द से जल्द गोदामों को खाली करवाकर पंजाब की मंडियों से जौ की कटाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि गोदामों के खाली होने से ही मंडियों से जौ की कटाई संभव हो सकेगी।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : CM मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने धान की खरीद प्रक्रिया का मुद्दा उठाया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप