
Akhilesh Yadav Viral Video : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एक अनोखा किस्सा हुआ. एक लड़का अखिलेश यादव के पास पहुंच गया. लड़के ने अखिलेश यादव से ऐसी बात की कि सभी लोगों को हंसी आ गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ के पार्टी दफ्तर में हुई थी.
आपको बता दें कि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का लाल टोपी, अखिलेश यादव के पास गया. लड़का आंसू पोछता हुआ भी दिख रहा है. अखिलेश को वह अखिलेश को अपनी आपबीती सुनाता है.
अखिलेश यादव ने लड़के से पूछा कि ”क्या आरोप लगाया था तुम पर बेटा?” इसके सवाल के जवाब में लड़के ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर लिख दिया था कि अखिलेश भईया से जो सामना करेगा, वो रेल दिया जाएगा.
इसके बाद अखिलेश यादव ने लड़के से कहा कि चल कोई नहीं, डर मत. अभी बात करेंगे कप्तान से. पहले भी आए थे तुम. इसका समाधान कर देंगे. कह देंगे कप्तान साहब से. इसके बाद लड़का ने कहा कि ‘मेरे 20 हजार रुपए चले गए. इस पर अखिलेश कहते हैं कि अभी पैसे दिलवा देंगे. ठीक है.
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा सत्र 10 जुलाई को बुलाया गया, अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने जारी की अधिसूचना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप