‘कुछ करोड़ ही गए, सारी सुविधाएं खत्म हो गईं’, महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला

Share

Akhilesh Yadav on CM Yogi : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर अखिलेश यादव ने बयान दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने सीएम योगी को घेरा है। अखिलेश यादव ने कहा कि लोग बनारस और अयोध्या गए, लेकिन कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं है, इसलिए हमारी मांग है कि कुंभ के स्नान का समय बढ़ाया जाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं। वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई, जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूची अभी तक नहीं आई है। सम्राट हर्षवर्धन ने कुंभ का आयोजन शुरू किया था। भाजपा यह साबित करना चाहती है कि कुंभ उन्होंने ही शुरू किया था। हम सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।

‘…100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम कर रहे हैं’

अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल वहां से आए लोगों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक वहां सुविधाएं वाकई बहुत खराब हैं। सीएम ने कहा था कि वे 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन इतने लोग भी नहीं गए, कुछ करोड़ ही गए, लेकिन फिर भी सारी सुविधाएं खत्म हो गईं, भगदड़ मच गई, अभी तक मरने वालों की वास्तविक संख्या सामने नहीं आई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि लंबे ट्रैफिक जाम के कारण रात में लोगों ने घंटों सड़क पर गुजारे। विभिन्न दुर्घटनाओं में इतने लोगों की जान चली गई। कोई सरकार उनकी मदद करने को तैयार नहीं है। मेरी मांग है कि कुंभ का समय बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें : सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा में 20 मेगावाट की और वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित : अमन अरोड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप