Uttar Pradeshराजनीति

कुंदरकी में सुरक्षाबल की परेड पर अखिलेश का तंज… मन से डर निकालने को नहीं, डर डालने की प्रकिया…

Akhilesh on Force in Kundaraki : उत्तरप्रदेश के कुंदरकी विधानसभा में पुलिस की परेड पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह तो युद्ध की तैयारी जैसा नजारा है. वहीं उन्होंने कहा कि ये मन से डर निकालने के लिए नहीं मन में डर डालने का प्रयास है. जिससे लोग चुनाव में वोट डालने कम निकलें और धांधली में आसानी हो.

‘चीन की सीमा समझने की भूल न करें’

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया कि  ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो उप्र का कुंदरकी है जहाँ विधानसभा का उपचुनाव है।

‘क़ानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया’

उन्होंने लिखा दरअसल भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि उप्र की जनता का क़ानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है। इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही है। वैसे मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज़्यादा लग रही है, जिससे सत्ताधारी ‘दल’ को चुनाव में ‘बल’ मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें।

‘जनता भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी’

उन्होंने लिखा, लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी। इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वो वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को नाकाम करे। इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करनेवाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी। जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज़ अपनी ख़ैर मनाएं।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1858037839046520954

यह भी पढ़ें : Pratapgarh : बारात में डीजे पर डांस के दौरान बारातियों के दो गुट में विवाद, दो की मौत, एक घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button