गोरखनाथ मंदिर अटैक केस में मुर्तजा के घर से मिली एयरगन, पत्नी से भी पूछताछ

गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। मामले में जांच तेज कर दी गई है। मुर्तजा के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए एटीएस टीम उसके ससुराल भी गई। वहां पर मुर्तजा की पत्नी से पूछताछ की गई।
इससे पहले जांच के दौरान टीम को मुर्तजा के घर से एयरगन मिली। बताया जा रहा है कि वह अपने छत पर पिछले कुछ समय से एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था। मुर्तजा की पत्नी उम्मी सलमा ने आतंकी संगठन से संबंध के सवाल पर कहा कि मेरे समय में कुछ भी नहीं था।
मुर्तजा की पत्नी ने कहा कि उनकी मम्मी मुझे परेशान करती थीं। वह मेरे साथ बहुत कम बात करता था। जाकिर नाइक का वीडियो देखने के सवाल पर उनकी पत्नी ने कहा कि मेरे सामने तो कभी जिक्र नहीं किया लेकिन कभी-कभी वीडियो देखते थे।
अब्बासी पर दो केस दर्ज
मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में मुर्तजा पर दो केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास एक नहीं बल्कि तीन धारदार हथियार मिले थे। अब्बासी के पास दो बांका और एक चाकू मिला था। पढ़ें – Bareilly News: यूपी में नहीं थम रहा लव जिहाद का मामला, बरेली से फिर आया नया मामला
क्या है मामला?
गोरखनाथ पीठ में मुर्तजा अब्बासी नाम के शख्स ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया था। मंदिर के पास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की कोशिश की। अब्बासी पर आरोप है कि हमले के दौरान उसने अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया था।