Delhi NCRराष्ट्रीय

Air Pollution: राजधानी में लाल बत्ती ऑन, गाड़ी ऑफ की तैयारी

Air Pollution: दिल्लीवासियों को पिछले दो दिनों में वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। हलांकि इससे बहुत ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पड़ोसी राज्य में पराली जलाने की घटना में कमी होती नजर नहीं आ रही है। इसके लिए एनजीटी ने संबंधित राज्य प्रशासन को चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा है। वर्तमान में दिल्ली की मौसम का अपडेट देखे तो आबोहवा में पीएम-10 की मात्रा में भले ही कमी आई  हो। लेकिन पीएम 2.5 की मात्रा में हो रही बढ़ोतरी लोगों के लिए परेशानी की वजह साबित हो जाए। इसको लेकर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार, 25 अक्टूबर को कहा कि डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। और हवा में पीएम 10 की मात्रा में कमी हमारे लिए अच्छी खबर है।  

Air Pollution: राहत की ये है वजह

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरी राजधानी में वायु प्रदूषण विरोधी अभियान की वजह से राहतभरी ख़बर आई है। लेकिन प्रदूषण के खिलाफ प्रभावशाली लड़ाई के लिए सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। सरकार जरूरी कदम उठा रही है। इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम 10 का स्तर भले ही नीचे जा रहा है, परंतु पीएम 2.5 का स्तर अब भी ठीक नहीं है। 

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1717082949596660114

रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पीएम 2.5 में हो रही बढ़ोतरी देखते हुए सरकार ने 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले जागरूकता अभियान ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ की तैयारियों को लेकर सचिवालय में एक बैठक बुलाई गई है। इस योजना के तहत लाल बत्ती पर गाड़ियों को बंद रखने पर काम किया जा रहा है। इसके लिए निजी वाहन चालकों को मोटिवेट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Vijayadashami: रामलीला मनाने CM केजरीवाल पहुंचे लाल किला मैदान, लोगों को दशहरा की दी बधाई

Related Articles

Back to top button