
UP: यूपी के आगरा Agra से एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है. शादी करने के बाद दुल्हा और दुल्हन को अपने ही घर में प्रवेश नहीं मिला है. दुल्हा और दुल्हन को पहले घर के बाहर तमंचे से फायरिंग Firing करनी पड़ी. उसके बाद ही नवदंपत्ति ने घर में प्रवेश किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
बता दे कि, मामला आगरा का बताया जा रहा है. प्रदेश में शादी विवाह अन्य मौकों पर हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लगा पा रहा है.
हर्ष फायरिंग में हो चुकी है मौत
इतना ही नहीं, फरवरी के महीने में शादी में हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी. मैरिज होम में शादी समारोह चल रहा था. अंदर शादी की रस्में हो रही थीं और बाहर बराती खड़े थे. तभी बरात में आए एक सेवानिवृत्त फौजी की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई. सामने खड़े दूल्हे के फुफेरे भाई के सीने में गोली लग गई.
घायल युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने सेवानिवृत्त फौजी को पिस्टल के साथ हिरासत में ले लिया. यह खंदौली में मुड़ी रोड पर स्थित वृंदावन गार्डन में शादी चल रही थी. मुरसान निवासी सेवानिवृत्त फौजी विक्रम अपने बेटे अचल की बारात लेकर आए थे. मुरसान निवासी सेवानिवृत्त फौजी अपनी लाइसेंसी पिस्टल भी लेकर आया था.