
Taj Mahal Firing Case : आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास सोमवार को फायरिंग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में BJP के नेता पंकज कुमार सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. फायरिंग के आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी भाजपा नेता तीन राउंड फायरिंग कर पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.
मन किया इसलिए की फायरिंग
आरोपी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर आगरा पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और तीन करतूस के खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी नेता ने पुलिस को बताया कि उसका मन किया था इसलिए उसने फायरिंग की थी.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी पंकज कुमार सिंह सोंमवार को अर्टिगा कार से ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचा था. आरोपी ने अपने आप को भारत सरकार का आरोपी बताकर ताजमहल गेट तक कार ले जाने की बात कही. लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को वहां से लौटा देने पर आरोपी पंकज ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन राउंड फायरिंग की.
आरोपी 7 घंटे में हुआ गिरफ्तार
इस घटना के बाद आरोपी पंकज पुलिस के चकमा देकर वहां से भाग गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेकर आरोपी को सात घंटे के अंदर मानक नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपी को देर रात लखनऊ से आगरा लाया गया.
क्या मानसिक रोगी है आरोपी?
आरोपी पंकज दो दिन पहले ही अपने परिवार के साथ वृंदावन आया था. सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर वह आगरा आ गया जहां उसने इस कारनामे को अंजाम दिया. घटना की जानकारी होते ही आरोपी पंकज की पत्नी और उसका भाई थाना ताजगंज पहुंचे. उन्होंने आरोपी पंकज को मानसिक रोगी बताया. लखनऊ में नूर मंजिल साइक्याट्रिक अस्पताल में 2003 में चल रहे आरोपी के इलाज के पर्चे भी दिखाए.
यह भी पढ़ें : कपड़े उतरवाकर की गई चैकिंग, भड़के पूर्व सांसद, पहलगांव आतंकियों से की तुलना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप