
आगरा: ”सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा” जब ये सुरक्षा का संकल्प ही टूट जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे। आपकी सुरक्षा कौन करेगा। आपके घर-परिवार की सुरक्षा कौन करेगा। जी हां ऐसा ही मामला आगरा में सामने आया है। ताज नगरी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब आम जनता को छोड़ चोर वर्दीधारी के घरों में सीधा धावा बोल रहे है। आगरा पुलिस लाइन में 3 घरों में चोरी (Agra Thieves News) होने से आज खलबली मच गई। जो पुलिस चोरों को पकड़ती हैं, चोरों ने चुनौती देते हुए उस पुलिस के घरों को ही निशाना बना दिया है। इससे पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
पुलिस के ही घरों में ही चोरों का धावा
बता दें कि पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबलों के रहने के लिए आवास बने हुए हैं। आज सुबह 3 घरों के ताले टूटे हुए थे। पुलिसकर्मियों ने इस बात की सूचना थाना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिरोही मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने देखा कि घरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा (Agra Thieves News) पड़ा था। पुलिस लाइन में हर समय कई पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। फिर भी चोरों को चोरी करने में डर नहीं लगा। चोरों के बुलंद हौसला ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कर डाली 3 घरों में चोरी
अब सवाल ये खड़ा होता है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का क्या हाल होगा। चोरों ने पुलिस वालों को ही अपना निशाना बना लिया और लगातार उन्हीं के 3 घरों में चोरी कर ड़ाली। जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। मौके पर पहुंचे थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आवास आरटीसी के पास बने हुए हैं। इनमें चोरी की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
Read Also:- मेरठ: घर में घुसकर लॉ के छात्र पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाज के दौरान मौत