Tajmahal में नमाज पढ़ रहे चार पर्यटक गिरफ्तार, CSIF ने पुलिस को सौंपा

बुधवार को ताजमहल Tajmahal की मस्जिद में नमाज पढ़ रहे चार पर्यटकों Tourist को गिरफ्तार किया है. पर्यटकों को CISF ने पुलिस Police को सौंप दिया है. बता दे कि ताजमहल परिसर में बनी मस्जिद में केवल शुक्रवार को ही नमाज पढ़ने की इजाजत है. इनमें से 3 पर्यटक हैदराबाद और एक पर्यटक आजमगढ़ से ताजमहल का दीदार करने आए थे.
CISF ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि चारों पर्यटकों को नमाज पढ़ने के बारे में जानकारी नहीं थी. इसकी ख़बर मिलते ही ताज की सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने चारों पर्यटकों को मौके पर जाकर पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 में केस दर्ज किया है.
ID दिखाने के बाद मिलता है प्रवेश
जानकारी के लिए बता दे कि, हर हफ्ते शुक्रवार के दिन ही सिर्फ स्थानीय लोगों को ताज परिसर में बनी मस्जिद में ID दिखाने के बाद ही नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाती है. ऐसे में बाहर से आए इन पर्यटकों ने बुधवार को नमाज अदा की तो CISF के जवानों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दस्तावेजों का किया जा रहा सत्यापन
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, नमाज पढ़ना अच्छी बात है लेकिन नियमों का भी ध्यान रखा जाता है. इससे माहौल ख़राब हो सकता था. इसी के चलते चारों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है. फिलहाल पुलिस उनके दस्तावेजों का सत्यापन कराने में जुटी है.
पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद केस के बाद पुलिस ने सख्ती को और बढ़ा दिया है. किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे और माहौल खराब न हो सके.