रामचरितमानस विवाद पर मौलाना रजवी ने सपा को कहा- “मुस्लिम खुश नहीं”

रामचरितमानस विवाद पर मौलाना रजवी ने सपा को कहा- "मुस्लिम खुश नहीं"
धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर बयान देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को तो प्रमोशन मिल गया लेकिन कई बड़े नेता इनसे नाराज हो गए हैं। इसी सूची में अब अगला नाम बरेलवी मौलाना शाहबुद्दीन रजवी का जुड़ गया है। आपको बता दें कि उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो काफी सीधे तरीके से बयान देते हुए नजर आए हैं। सपा प्रमुथ अखिलेश यादव पर बयान देते हुए मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि इन सब के पीछे अखिलेश का हाथ है। उन्होंने आगे कहा है कि अगर ऐसे नहीं हैं, तो उन्हें खुल कर सामने आना चाहिए। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को बयान वापस लेने के लिए कहना चाहिए।
जानें मौलाना रजवी ने अखिलेश पर लगाया ये कैसा आरोप
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शाहबुद्दीन रजवी के अनुसार, किसी भी धर्मग्रंथ पर बयान या टिप्पणी देना बेहद खराब बात है। उन्होंने कुरान पर बात करते हुए कहा है कि मुस्लिम ग्रंथ में धार्मिक ग्रंथ पर टिप्पणी करना गलत बताया गया है। मुस्लिम पक्ष लेते हुए, मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा कि अगर अखिलेश यादव को लगता है कि ऐसा करने से मुस्लिम सपा से खुश होंगे या उनका साथ देंगे, तो ये सपा प्रमुख की गलतफहमी है।
ये भी पढ़ें: रामचरितमानस विवाद पर दीदी, कहा- चुनावों के लिए BJP-SP की मिलीभगत
आपको बता दें कि मुस्लिम धर्मगुरु ने अखिलेश यादव पर सवालों की बारिश की है। उन्होंने इल्जाम लगाते हुए कहा है कि अखिलेश ने अपने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसा बोलने पर दंडित क्यों नहीं किया है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा कि अगर भविष्य में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुरान पर टीका-टिप्पणी की, तो अखिलेश यादव क्या करेंगे।