Uttar Pradeshराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

BSP: आकाश आनंद पर एक्शन, कुर्बानी से पीछे न हटने की बात…

Action on Akash Anand: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी कॉर्डिनेटर पद से हटाते हुए उनसे पार्टी के उत्तराधिकारी पद की जिम्मेदारी भी वापस ले ली है. मायावती ने कहा कि पार्टी किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेगी. उनका कहना है कि पार्टी और पार्टी की विचारधारा प्रथम है जो इससे इतर जाएगा पार्टी उसकी कुर्बानी देने में संकोच नहीं करेगी.

वहीं मायावती ने साफ किया कि आकाश आनंद के पिता पहले की तरह ही पार्टी में अपना योगदान देते रहेंगे. बता दें कि मायवती को पहले भी इस रवैये के लिए जाना जाता है. यह उनका चिरपरिचत अंदाज है. अगर कोई नेता पार्टी लाइन से हटता है तो  वह पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ एक्शन लेने से नहीं हिचकती. बता दें कि आकाश द्वारा सीतापुर में दिए गए विवादित बयान पर चुनाव आयोग पहले ही एक्शन ले चुका है.

अब मायावती ने भी यह एक्शन लेकर साफ कर दिया कि उनके लिए पार्टी से बढ़कर कुछ नहीं है. मायावती के इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. लोगों में उत्सुकता है कि मायवती अब यह जिम्मेदारी किसको सौंपेगीं. बता दें कि अपने सीएम कार्यकाल के दौरान भी मायवती बोल्ड फैसले लेने के लिए जानी जाती थीं. कभी पार्टी के खास रहे नसीमुद्दीन सिद्दकी भी जब पार्टी लाइन से इतर गए तो मायवती ने उन पर भी सख्त एक्शन लिया था.

मायवती ने साफ कर दिया है कि पार्टी का विजन क्लीयर है. उसके हटकर न कोई अब तक बोला है और आगे भी नहीं बोल पाएगा. वहीं इससे हटकर जो बोलेगा वो वहीं नतीजा भुगतेगा जो आज आकाश आनंद के लिए लिया गया है.

आकाश को पद से हटाते हुए मायावती ने कहा, बीएसपी न सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी है बल्कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्म-सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेंट है. इस मिशन के लिए कांशीराम जी और मैंने अपना जीवन दिया है. इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत आकाश आनंद को जिम्मेदारी दी गई थी, मगर, पार्टी और मूवमेंट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (Maturity) आने तक उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग रहना होगा.

यह भी पढ़ें:अंधविश्वासः 20 साल पहले मृत युवक की आत्मशांति के लिए हॉस्पिटल गेट पर तंत्र-मंत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button