संभल जिला अस्पताल में आग लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, विदेशी कनेक्शन को लेकर NSA की कार्रवाई

Share

उत्तर प्रदेश के संभल में जिला अस्पताल में आगजनी की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। बता दें इस घटना के आरोपी से पूछताछ में पता चला की समय पर दवा न मिलने पर राजा अंसारी नाम के युवक ने आग लगाई थी। हालांकि पुलिस की जांच में आरोपी के पास से पास्पोर्ट और विदेशी करेंसी भी हाथ लगी है। वहीं वह विदेश भी हो कर आया है। जिसके बाद पुलिस घटना के विदेशी कनैक्शन की गहनता से जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राहुल नार्वेकर चुने गए नए विधानसभा अध्यक्ष, अब ससुर-दामाद के हाथों में विधानसभा और विधान परिषद की कमान

आरोपी पर होगी NSA की कार्रवाई

संभल के जिला अस्पताल में भीषण आग की घटना 28 जून को हुई थी। हालांकि इस घटना में  अस्पताल की चौथी मंजिल पर भीषण आग लगी थी। लेकिन शुरुआती जांच में सीएमएस ने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई थी। लेकिन इस आग की घटना का जब CCTV फूटेज जांच हुई थी। CCTV जांच  में आग लगाते हुए युवक के कैद ह़ोने की तस्वीर सामने आई। हालांकि अज्ञात के खिलाफ सीएमएस ने आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

संभल कोतवाली पुलिस ने आगजनी के आरोपी राजा अंसारी निवासी तुर्तीपुर इल्हा को गिरफ्तार कर अग्निकांड का खुलासा कर दिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था। वहीं उस पर एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी गिरफ्तार युवक के पास से ATM पासपोर्ट मोबाइल और कुछ विदेशी क्वाइन भी मिले हैं। वहीं एसपी ने कहा कि पूरे मामले की रिमांड मांगकर विस्तृत जांच की जाएगी। वहीं उसके विदेशी कनैक्शन और घटना के विदेश से जुड़े होने पर भी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: http://संभल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, जिला अस्पताल में भीषण आग के बाद भी सुरक्षा में नहीं सुधार