Rohtas: ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, दो की मौत

Accident in Rohtas

Accident in Rohtas

Share

Accident in Rohtas: रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो पर गुरुवार की अहले सुबह करीब 3 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य श्रद्धालु घायल हो गए.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रैक्टर दोनों पलट गए। जिसके बाद आनन-फानन में एनएचएआई के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों में कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमापुर गांव निवासी नचकु कहार का पुत्र बंधन कहार और कुदरा निवासी लालमोहन रावत का पुत्र अनिल बारी शामिल है।

वहीं 23 अन्य लोग घायल हुए हैं. बता दें कि सभी लोग कैमूर जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत उमापुर गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर औरंगाबाद जिला के महुआ धाम जा रहे थे। तभी एनएच दो स्थित टेकारी के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एनएचएआई के अधिकारियों ने सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल सासाराम गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर दो की मौत हो गई है। वहीं सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

रिपोर्टः अश्वनी पांडेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने दी ईद की मुबारकबाद, चुनावी सभाओं में एनडीए पर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप