यूपी के श्रद्धालुओं से भरी बस ओडिशा के बालेश्वर में हादसे का शिकार, चार की मौत

Accident in Odisha : यूपी के 37 श्रद्धालुओं से भरी एक बस ओडिशा के बालेश्वर में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। यह बस नेशनल हाइवे से 20 फीट नीचे गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंदिर दर्शन के लिए गए थे
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से भुवनेश्वर, कोणार्क और जगन्नाथ पुरी के दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय यह दुर्घटना हुई। मृतकों में दो श्रद्धालु बलरामपुर से और दो सिद्धार्थनगर से हैं। मरने वालों में रामप्रसाद, संतराम और राजेश कुमार मिश्रा शामिल हैं, जो बलरामपुर के पिपरा गांव के निवासी थे। इसके अलावा, कमला देवी नाम की एक महिला भी बलरामपुर की निवासी थीं।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से 10 को बालासोर और 23 को जलेश्वर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के घरों में शोक का माहौल है। बस इस घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट परिसर में चला ड्रामा : प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी, गुस्से में दिखे पिताजी, बोले… मेरी लड़की अंडर एज है…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप