मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अजीबोगरीब मामला आया सामने, महिला ने दिया 4 पैरों वाली बच्ची को जन्म

Share

मध्य प्रदेश: शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक नवजात शिशु का चार पैरों के साथ जन्म हुआ है। नवजात के चार पैर होने से हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? यह शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल महिला एवं बाल एवं बाल रोग विभाग में बच्ची का जन्म हुआ है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अजीबोगरीब मामला आया सामने

इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि कंपू निवासी आरती कुशवाहा ने बुधवार को चार पैर वाली बच्ची को जन्म दिया। उनकी तबीयत फिलहाल सही है। चिकित्सक ने बताया कि जन्म के बाद बाल एवं बाल रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य टीमों ने बच्ची की जांच की है। डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल साइंस में इसे इस्कियोपेगस कहते हैं। इस रोग के कारण शरीर के निचले भाग में विकास होता है।