बड़ी ख़बरविदेश

डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टेकऑफ से पहले फ्लाइट में लगी आग, 179 लोगों की बची जान

फटाफट पढ़ें

  • डेनवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट हादसा टला
  • लैंडिंग गियर में खराबी, आग से यात्रियों की जान बची
  • 179 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए
  • तकनीकी खराबी के बाद नया विमान मियामी भेजा गया
  • FAA ने हादसे की जांच शुरू की

USA Flight Emergency : अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसमें 179 लोगों की बच जान बच गई. इस घटना में कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की भी खबर है. लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ.

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 179 लोगों की जान बाल-बाल बच गई. मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 का लैंडिंग गियर फेल हो गया, जिसकी वजह से टेकऑफ को रोकना पड़ा.

विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 173 यात्री मौजूद थे

इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई. उस समय विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 173 यात्री मौजूद थे. यह घटना अमेरिकी समयानुसार दोपहर 2:45 बजे और भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया. इस घटना की जांच फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और संबंधित एयरलाइंस द्वारा शुरू कर दी गई है.

विमान के टायर में आई तकनीकी खराबी के कारण हुई घटना

एयरलाइंस ने हादसे की वजह सप्ष्ट करते हुए बताया है कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के टायर में आई तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. एयरलाइंस का कहना है कि विमान के टायर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये स्थिति पैदा हुई, जिसके बाद इसे सर्विस से भी हटा दिया गया है. विमान में लगी आग को भी बुझा दिया गया है.

तकनीकी खराबी के बाद नया विमान मियामी भेजा गया

क्योंकि यह विमान मियामी जा रहा था, इसलिए यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें मियामी के लिए नया विमान दिया गया है. जिस विमान में तकनीकी खराबी आई थी, वह उड़ान नहीं भर सका, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं, हालांकि अब एयरपोर्ट पर कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है. वहीं लोगों का मानना है कि समय रहते तकनीकी खराबी का पता लगने से एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो भारी जनहानि हो सकती थी.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button