Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

बारातियों से भरी कार जयपुर हाइवे पर ट्रक से टकराई, हादसे में 4 की मौत और 7 घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा से आज सुबह बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें आगरा के फतेहपुर सीकरी में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बता दें फतेहपुर सीकरी टोल प्लाज के समीप आगरा-जयपुर हाईवे पर बारातियों की कार ट्रक से टकरा गई। वहीं टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार चार बारातियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूल्हा समेत सात घायल हो गए। फिलहाल इस घटना कि जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि इस हादसे में दूल्हे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कार में दूल्हा समेत 13 लोग थे सवार

हादसे में बताया जा रहा है कि कार में दूल्हा समेत 13 लोग सवार थे। ये सभी राजस्थान के जिला रामसमंद के गांव सरोड के रहने वाले थे। बता दें दूल्हा नेनाराम की शादी बिहार के पटना निवासी युवती से तय हुई थी। जिसके बाद ये सभी लोग बराती लेकर पटना जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। 

Related Articles

Back to top button