Punjab

इटली में दर्दनाक सड़क हादसा, पंजाबी युवक की मौत, सदमे में परिवार

Italy Road Accident : इटली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाबी युवक की मौत हो गई है। मृतक नवांशहर में शहीद भगत सिंह नगर जिले के गांव हेड़ियां का रहने वाला था। मृतक की पहचान परमजीत पम्मा (43) के रूप में हुई है। वह बेहतर भविष्य के लिए करीब 2 से 3 साल पहले इटली गया था। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा पर चिंता

जानकारी के मुताबिक, साइकिल सवार परमजीत की छोटे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना कैसे हुई और इसमें किसी तरह की लापरवाही तो नहीं थी। विदेश में हुई इस दुखद घटना ने एक बार फिर प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- नेत्रहीन यूनियनों को बड़ी राहत, मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने की महत्वपूर्ण घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button