Punjab Elections : पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। 14 दिसंबर को मतदान होगा और 17 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे। यह जानकारी राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित
चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार महिलाओं के लिए 50% सीटों को आरक्षित किया गया है। वोटर लिस्ट को भी पूरी तरह अपडेट कर लिया गया है। मतदान बैलेट पेपर से होगा, क्योंकि सुरक्षा कारणों से भारत का चुनाव आयोग पंजाब को EVM मशीनें उपलब्ध नहीं कराता।
23 जिला परिषदों और 154 पंचायत समितियों के लिए चुनाव
राज्य में 23 जिला परिषदों और 154 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होने हैं। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने इन चुनावों से जुड़ी सभी कानूनी और प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं- जिसमें वोटर लिस्ट संशोधन से लेकर अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं।
इन कारणों से हुई देरी
इन चुनावों में देरी इसलिए हुई क्योंकि पहले ब्लॉकों का पुनर्गठन किया गया और उसके बाद राज्य में आई भीषण बाढ़ की वजह से तारीखें आगे बढ़ानी पड़ीं। सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को बताया था कि चुनाव 5 दिसंबर तक करवा दिए जाएंगे, लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने अब अंतिम तारीख 14 दिसंबर तय कर दी है।
ये भी पढ़ें- पंजाब में 2 IAS और 57 PCS अधिकारियों का तबादला, लिस्ट देखें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









