Uttar Pradesh

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, बाइकसवार 3 युवकों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

फटाफट पढ़ें:

  • गाजियाबाद में एनएच-9 पर तीन युवकों की मौत
  • दिल्ली से गाजियाबाद आते समय बाइक टकराई
  • तीनों को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया
  • परिजनों को सूचना मिलने पर कोहराम मचा
  • सीएम योगी ने राहत कार्य तेज करने को कहा

Ghaziabad Road Accident : गाजियाबाद में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे-9 पर तीन बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा एनएच 9 पर देर रात विजयनगर थाना क्षेत्र में राठी मिल कट के पास दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन में हुआ. तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर दिल्ली की ओर से आ रहे थे, तेज रफ्तार के चलते बाइक राठी मिल कट के पास अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही कार से टकरा गई.

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

ये टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों मृतक युवक क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांतिनगर इलाके के रहने वाले थे.

सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेज करने और घायलों को तुंरत अस्पताल पहुँचाकर उनका उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button