Bihar

बिजली के तार से टकराकर गड्ढे में गिरी DJ वैन, 5 की मौत, कई घायल

फटाफट पढ़ें

  • भागलपुर में डीजे वैन हादसा पांच की मौत तीन घायल
  • वैन बिजली के तार से टकराई चालक ने खोया नियंत्रण
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर
  • मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए जांच जारी
  • परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल घटना शाहकुंड में हुई

Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिले के शाहकुंड क्षेत्र में एक डीजे वैन गड्ढे में पलट गई. जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, डीजे वैन में कुल 9 लोग सवार थे. यह हादसा बिजली के तार के समर्क में आने के कारण हुआ. वैन अचानक बिजली के तार से टकरा गई. जिसके बाद चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह गड्ढे में गिर गई.

भागलपुर में डीजे वैन हादसा पांच की मौत तीन घायल

वैन के गड्ढे में पलटते ही कई लोग उसमें दब गए. जबिक कुछ लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें आनन फानन में शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां पांच लोगों के मौत की खबर सामने आई है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ये डीजे वैन सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौरनाथ जा रही थी. शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानगंज मुख्य सड़क पर महंत स्थान के निकट ये हादसा हुआ है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए

इस हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची हुई है. मृतकों के शव को वैन के अंदर से बाहर निकाला गया है. शवों की पहचान कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासन की टीम घायल लोगों की भी निगरानी कर रही है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button