Punjabराज्य

Punjab: अनजाने में बार्डर पार पहुंचा किसान! पाकिस्तानी कोर्ट ने सुनाई एक महीने की सजा

Punjab Farmer Arrested In Pakistan : पंजाब के एक युवक को सीमा पार करने के जुर्म में पाकिस्तानी कोर्ट ने एक महीने की जेल की सजा सुनाई है. पंजाब के फिरोजपुर जिले के रहने वाले 23 वर्षिय अमृतपाल को यह सजा मिली है. बेटे को पड़ोसी देश में जेल की सजा सुनाए जाने की सूचना मिलने पर पिता जुगराज सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार से अमृतपाल को सकुशल वापस लाने के लिए आग्रह किया है.


खेत गए थे अमृतपाल

पूरा मामला फिरोजपुर जिले के खैर के उत्तर गांव का है. 21 जून को पेशे से किसान अमृतपाल अपने खेत की निगरानी करने के लिए गए थे, अमृतपाल जिस खेत पर गए थे वह भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तारों के पास है. शाम पांच बजे गेट बंद होने के बाद भी वह घर नहीं लौटे, जिसके बाद से ही घरवाले उनकी तलाश कर रहे थे.


पाकिस्तानी में गिरफ्तारी

इस बीच बीएसएफ को पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से सूचना मिली की अमृतपाल पाकिस्तान में स्थानीय पुलिस की हिरासत में हैं. 28 जुलाई को पाकिस्तानी कोर्ट ने अमृतपाल को एक महीने की कैद की सजा सुना दी. पिता जुगराज ने बताया की एक पाकिस्तानी वकील ने अदालत के आदेश की एक प्रति भी उनको भेजी है. जिसमें उनपर अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगया गया है.जेल की सजा के साथ ही अमृतपाल पर 50,000 रूपए की जुर्माना भी लगाया गया है.


पहले भी होते रहे हैं ऐसे मामले

भारत-पाक सीमा पर यह पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय ने गलती से बार्डर पार कर लिया हो. 1990 में पंजाब के ही सीमावर्ती भिखीविंड गांव के सरबजीत सिंह ने गलती से सीमा पार कर ली थी और 20 साल से ज्यादा समय तक पाकिस्तानी जेल में रहने के बाद उनकी वहां हत्या कर दी गई थी. सुरक्षा को देखते हुए गर्मियों के समय सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक सीमा के निकट ‘शून्य रेखा’ पर खेतों में जाने की इजाजत दी जाती है. इस समय से अलग वहां जाने की अनुमति नहीं मिलती. पंजाब के सीमावर्ती इलाके जैसे फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट में ऐसे खेत मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर: 14 जिले प्रभावित, राहत कार्य में तेजी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button