
Gajrakshak App : मध्य प्रदेश में जंगली हाथियों के दहशत से जंगलों के नजदीक रहने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है. इसके लिए वन विभाग गजरक्षक नाम का एप लॉन्च कर दिया है. इस एप से हाथियों की लोकेशन आसानी से पता चल जाएगी और किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टाला जा सकेगा. बीते 29 जुलाई से ही इस एप को ग्रामीणों के साथ ही विभाग के लोगों को भी डाउनलोड कराया जा रहा है.
मिलेगा रियल टाइम अपडेट
इस एप के माध्यम से लोगों को हाथियों की रियल टाइम अपडेट मिलेगी जिसका नोटिफिकेशन उनके फोन पर आ जाएगा. इससे पहले भी मध्य प्रदेश सरकार ने हाथियों के बढ़ते आतंक पर रोक लगाने के प्रयास करती रही है, पिछले साल नवंबर में दो जंगली हाथियों को रेडियो कालर पहनाकर बचाव का प्रयास किया था.
इंसानों के साथ हाथियों को भी लाभ
बीते दिनों प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों के हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, इन हमलों में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. हाथियों का आतंक सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा था.
सिर्फ लोग ही नहीं ये एप हाथियों के लिए लाभकारी होगा, दरअसल हाथियों द्वारा लोगों पर किए जा रहे हमलोँ के बाद लोगों को हाथियों के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा था. कई मामलों में तो ग्रामीणों द्वारा हाथियों के मारे जाने की भी खबरें सामने आ रही थी. 2024 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस हाथियों के मारे जाने की खबर ने प्रदेश सरकार के कान खड़े कर दिए थे. इस एप के आ जाने , ऐसी घटनाओं में भी कमी आएगी.
हाथी-मानव संघर्ष में आएगी कमी
मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुभरंजन सेन ने कहा कि गजरक्षक एप सिर्फ उन क्षेत्रों के लिए नहीं जहां जंगल निकट हैं बल्कि हर उन जगहों के लिए है जहां हाथियों का आतंक ज्यादा है.उन्होंने कहा इस एप से भविष्य में हाथी और मानव के बीच के संघर्ष को रोकने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें : पंजाब की सड़क सुरक्षा फ़ोर्स ने रचा इतिहास, अब तक 35 हजार लोगों की बचाई जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप