
फटाफट पढ़ें
- अनिल शुक्ला ने डिप्टी सीएम पर हमला किया
- अकबरपुर लोकसभा में बीजेपी नेताओं के बीच विवाद
- पूर्व सांसद ने पुलिस को फटकारा
- अखिलेश यादव ने ‘डपटी सीएम’ लिखा
- ब्राह्मण सुरक्षा पर अनिल वारसी ने सवाल उठाए
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला वारसी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर निशाना साध रहे हैं.
यूपी के कानपुर की अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी नेताओं के बीच आपसी टकराव की खबर सामने आई है, इस घटना के बाद विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने डपटी सीएम लिखा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर एक्स पर लिखा, DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दूसरों को ज्ञान दे. पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले “डपटी सीएम” थे अब दो हो गये हैं.
सार्वाजनिक रूप से कड़ी आलोचना की
कानपुर की अकबरपुर लोकसभा (कानपुर देहात) में हाल ही में एक बड़ा राजनीतिक विवाद उभरकर सामने आया है. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने अपनी ही पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह भोले और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर आरोप लगाए और सार्वाजनिक रूप से उनकी कड़ी आलोचना की.
विपक्ष ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला
बता दें कि ये घटना तब हुई जब वारसी के एक कार्यकर्ता की एफआईआर दर्ज नहीं की गई, और पुलिस ने मंत्री और पूर्व सांसद के फोन तक नहीं उठाए. आधी रात को वारसी और प्रतिभा शुक्ला थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता पर फर्जी केस लगाया : प्रतिभा शुक्ला
उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस फर्जी केस लिख रही है और बदतमीजी कर रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता पर फर्जी केस लगाया और उनके साथ बदतमीजी की.
उपमुख्यमंत्री ब्राह्मणों की रक्षा करने के लिए बनाया गया
एक वायरल वीडियो में पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से बातचीत करते हुए दिख रहे. बातचीत के दौरान अनिल वारसी उपमुख्यमंत्री पर निशाने पर लेते हुए कहते हैं कि आप लोग सुरक्षा नहीं कर सकते. आपको उपमुख्यमंत्री ब्राह्मणों की रक्षा करने के लिए बनाया गया है. इस पर ब्रजेश पाठक ने उनकी बात पूरी सुने बिना ही फोन काट दिया.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप