
CM Mohan Yadav Speech : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- इस सभा की शोभा बढ़ा रहीं विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख उद्यमी हस्तियां, आप सभी को मैं प्रणाम और नमस्कार करता हूं.
सीएम मोहन यादव ने कहा, मैं अभी बैठे-बैठे दुबई का इतिहास देख रहा था. उसका इतिहास 19वीं शताब्दी से शुरू होता है, उससे पहले का इतिहास भी है, पर वहां तक नहीं जाऊंगा. कभी यह मछली पकड़ने वाला छोटा-सा गांव था. फिर 1950 के आसपास थोड़ी प्रगति हुई. वासु भैया भी बता रहे थे, 1950 से 1970 के बीच तेल की उपलब्धता के साथ थोड़ा बदलाव आया, लेकिन तब भी ऊंट, गधे और अन्य सवारियां आम बात थीं.
इमारतें दुबई की सफलता की कहानी कहती
साल 1980 के बाद का दौर, जब तेल ने दुनिया को बदलना शुरू किया उस रेगिस्तान से तेल निकला ही नहीं, बल्कि रेतो से नोट निकलते देखे गए. यहां कोई सोने की खदान नहीं है, लेकिन आसमान छूती गगनचुंबी इमारतें दुबई की सफलता की कहानी कहती हैं. व्यापार और व्यवसाय का यह नया तरीका, नया प्रयास यहीं से शुरू हुआ.
इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल गई
साल 1971 में जब छह अमीरात एक साथ आए और संयुक्त अरब अमीरात बना, तब से इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल गई, और इसी बदलाव में भारतीय संस्कृति की “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना भी समाहित है.
आज मेट्रो, बुलेट ट्रेन, सब कुछ यहां
यह नया भारत है जिसमें “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” की भावना बसती है. भारत हमेशा से ऐसा देश रहा है जो जहां जाता है, वहां दूध में शक्कर की तरह घुल-मिल जाता है. यह हमारी विशेषता है. वासु भैया बता रहे थे कि जब वे यहां आए थे, तब ऊंट और गधे ही यातायात का मुख्य साधन थे. आज मेट्रो, बुलेट ट्रेन, सब कुछ यहां है.
मन का प्रेम भी चाहिए यही प्रेम लोगों को जोड़ता
वासु भैया ने मुझसे पूछा, “आप यहां से क्या लेकर जाओगे?” मैंने कहा “आपका दिल लेकर जाऊंगा”. धन और वैभव बहुत देखे हैं, पर मन का प्रेम भी चाहिए यही प्रेम लोगों को जोड़ता है, आनंद बांटता है.
हम इससे मुंह नहीं मोड़ सकते
दुनिया अब बहुत छोटी हो गई है, खासकर इस डिजिटल युग में. कोई सोच भी नहीं सकता कि कमरे की सारी खिड़कियां-दरवाजे बंद होने के बावजूद करोड़ों का कारोबार चल रहा हो. अब बॉर्डर पर सैनिक भी स्थिर हैं, ड्रोन से वार हो रहे हैं. यह तकनीक का युग है. हम इससे मुंह नहीं मोड़ सकते.
दुनिया को जियो और जीने दो का संदेश दिया
यह नया भारत है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारत, उन्होंने “ऑपरेशन सिंधूर” जैसी पहल से दुनिया को जियो और जीने दो का संदेश दिया. आज भारत ने साबित कर दिया कि अगर कोई हमारे घर में घुसकर आतंकी घटना करता है, तो हम घर में घुसकर मार सकते हैं. यह कोई युद्ध की भावना नहीं है, यह आत्मरक्षा की संकल्पना है. जहां भी संघर्ष होगा, वहां व्यापार नहीं बढ़ेगा, घटेगा, उज्जैन की कहावत है हंसना और गाल फुलाना दोनों एक साथ नहीं हो सकता.
दुबई से पूरी दुनिया के लिए रास्ता खुला
प्रधानमंत्री मोदी जी के 2015 और 2022 के दौरे के बाद जो समझौते हुए, उन्होंने दुबई के साथ हमारे रिश्तों को नई ऊंचाई दी है. 90% कस्टम ड्यूटी फ्री करना यह केवल मोदी जी जैसा नेतृत्व ही कर सकता है. मोदी जी ने दुनिया को बताने के लिए दुबई को चुना. जैसे भव्य महलों में जाने का दरवाजा छोटा होता है वैसे ही दुबई से पूरी दुनिया के लिए रास्ता खुला.
अब यहां से अफ्रीका तक भारतीय व्यापार का विस्तार हो सकता है. जो देश इस राह पर नहीं चले, अब पछता रहे हैं. दुबई एक मॉडल बन गया है. आज मैं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बात कर रहा हूं योजनाओं की पुनरावृत्ति नहीं करूंगा. जो अधिकारीगण बताना चाहते थे, वह बता चुके हैं.
हमारे यहां त्यौहार और पर्व में फर्क होता
मुझे याद है , हमारे यहां त्यौहार और पर्व में फर्क होता है. रामनवमी, जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर उपवास करना पड़ता है, लेकिन होली-दीवाली जैसे त्यौहारों पर मिठास और मस्ती मिलती है. मैं त्यौहार मनाने आया था, पर इन्होंने तो पर्व मनवा दिया.
मध्य प्रदेश से बेहतर कहीं नहीं मिल सकती
मध्यप्रदेश और दुबई के बीच फूड सप्लाई, टेक्सटाइल, इंडस्ट्री, स्किल डेवलपमेंट सभी क्षेत्रों में सहयोग की असीम संभावनाएं हैं. दुबई ने जो व्यापारिक सोच दिखाई है, अब निवेश के लिए भी उन्हें नई जमीन चाहिए और वह जमीन मध्य प्रदेश से बेहतर कहीं नहीं मिल सकती.
यही सूझबूझ हमें सीखनी चाहिए.
भगवान की कृपा से जहां भाग्यशाली जगह होती है, वहां उन्नति निश्चित होती है और दुबई इसका उदाहरण है. एक उद्यमी बैंक से पैसा लेकर केवल ब्याज नहीं लौटाता, बल्कि कई गुना बढ़ाकर लौटाता है. यही कुशलता, यही सूझबूझ हमें सीखनी चाहिए.
अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर
आज भारत दुनिया की चौथी, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. 1947 में जब देश आजाद हुआ, भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 15वें नंबर पर थी, लेकिन 2014 तक हम 11वें नंबर पर थे. आज हम तेजी से आगे बढ़कर चौथे और तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहे हैं.
10 साल में भी डिलीवरी पूरी नहीं हो सकेगी
जब भारत की हालत खराब थी, लोग निराश थे लेकिन आज मेट्रो, वंदे भारत, बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाएं यह बताती हैं कि भारत बदल गया है. TATA एयरलाइंस के CEO हमारे साथ हैं , जिनकी कंपनी ने इतनी बड़ी संख्या में विमान ऑर्डर किए हैं कि 10 साल में भी डिलीवरी पूरी नहीं हो सकेगी. यह भारत की ताकत है. एक समय था जब हमारे पास पैसे नहीं थे, राजा-महाराजा भी साहूकारों से पैसे लेते थे. भारत में मुद्रा की गिनती नहीं, तौल होती थी क्योंकि सोने-चांदी की नगदी होती थी.
मध्यप्रदेश के हर सेक्टर में आपके स्वागत
आज हमने वह समय भी देखा जब हमने विदेशों में रखा अपना 60-70% सोना वापस भारत लाया. अब हमारा माल हमारे घर में रहना चाहिए यह भारत की साख है. आज के दौर में मैं मध्यप्रदेश के हर सेक्टर में आपके स्वागत के लिए खड़ा हूं. टूरिज्म हो, MSME हो, टेक्सटाइल हो या फूड चेन.
उसे लेकर भी आपके सामने आऊंगा
अगर आपको कुछ अतिरिक्त चाहिए, तो मैं मुख्यमंत्री के रूप में उसे लेकर भी आपके सामने आऊंगा. जो देश सफल हुए हैं सिंगापुर, दुबई वहां व्यापार नीतियां सिर्फ दस्तावेज नहीं होतीं, व्यवहार में उतरती हैं. यही अब मध्य प्रदेश भी कर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे दृढ़ नेतृत्व से आती
सरकार की कैबिनेट कमेटी पूरी तरह सक्षम है और यह सामर्थ्य प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे दृढ़ नेतृत्व से आती है. आज हमारी गेंहू, दलहन, तिलहन जैसी उपज को सही दाम दिलाना हो तो हमें सीमाओं से बाहर सोचना होगा. सही कीमत वहीं मिलेगी जहां मांग है वहां तक हम पहुंचेंगे.
यह अनुभव ही असली डिग्री
अगर स्किल्ड मैनपावर है, तो उसे वहां तक पहुंचाया जाएगा जहां उसकी मांग है. यह अनुभव ही असली डिग्री है. यह जो आप सबका अनुभव है, वह IIT, IIM से कहीं बड़ा है.
वह मॉडल हम मध्य प्रदेश में अपनाएंगे
आज जो गोविंदा का टेक्सटाइल हब देखा उसका प्लानिंग मॉडल शानदार है. फोल्डिंग छत, खुले प्लान, फ्लेक्सिबल फ्लोरिंग वह सब सरकारी सोच से अलग दिखाई दिया. वह मॉडल हम मध्य प्रदेश में अपनाएंगे.
व्यापारी वही जो आखिरी तक सुनता
आप सबने इतनी देर तक ध्यान से सुना, व्यापारी वही जो आखिरी तक सुनता है, देखता है और निर्णय करता है. मैं तो बस इतना कहूंगा , मध्य प्रदेश सरकार आपके लिए दरवाजे खोलकर खड़ी है. आइए, जुड़िए, निवेश कीजिए, व्यापार कीजिए और दोनों पक्षों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कीजिए.
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप